खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप के मुकाबले के लिए अभ्यास कर रही है। इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी जहां भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी थी।
धोनी ने कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा, 2019 विश्व कप के लिए विराट को देना चाहता था समय
ऐसे में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री की काफी आलोचना की जा रही है। ऐसे में उनके कोच पद से हटने की भी मांग की जा रही है। इस लिस्ट में अब पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत को मिली 1-4 से हार के लिए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार मानते है इसके साथ ही वह शास्त्री को ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले इस पद से हटा देना चाहते है।
इस पर उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री भी पूर्व क्रिकेटरों के द्वारा शास्त्री को कोच पद से हटाने की मांग पर सहमत हैं। उन्होंनें कहा कि रवि शास्त्री को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हटा देना चाहिए। रवि शास्त्री बहुत अच्छे कमेंटेटर है और उन्हें ऐसा ही करने देना चाहिए।
चौहान ने कहा टीम इंडिया को बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए था, दोनों ही टीमें बराबरी पर थी। लेकिन भारतीय टीम इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सकी।
जब गौतम गंभीर ने दुप्टुा ओढ़ कर लगाई बिंदी, सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात
वही पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ने शास्त्री के इस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को विदेश का दौरा करने वाली सबसे बेहतरीन टीम बताया था। इस बारें में उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। 1980 के समय में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व का दौरा करने वाली सबसे बेहतरीन टीमों में से एक थी।