खेलपत्र नमस्कार। टी-10 लीग में अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने बुधवार को टी-10 लीग में हेलीकॉप्टर शॉट लगाया जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमियों को लगा कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही बल्लेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि राशिद खान इस लीग में मराठा अरेबियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
भारत का हॉकी विश्व कप में शानदार शुरूआत, साउथ अफ्रीका को 5-0 से रौंदा
अफगानिस्तान के इस धाक्ड़ खिलाड़ी ने अपना वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट करके महेंद्र सिंह धोनी को टैग करते हुए बताया कि इस शॉट को ईजाद करने वाले माही भाई हैं। बताते चले कि राशिद ने पख्तून्स के खिलाफ मोहम्मद इरफान की गेंद पर मिड विकेट की दिशा में कमाल का शॉट खेला।
राशिद नें हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए सिक्स जड़ा लेकिन उनकी टीम को इस मैच में हार झेलनी पड़ी। राशिद ने अपने इस हेलीकॉप्टर शॉट को ईजाद करने वाली माही भाई। इस पर सोशल मीडिया में काफी लोगों ने कंमेंट किए। एक यूजर ने लिखा- माही भाई को मत भूलना।
इस मुकाबले में राशिद ने कुल 21 रन बनाए जिसमें से उन्होंने 7 गेंद खेली जिनमें 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में मराठा अरेबियंस ने नजीबुल्लाह जदरान ने 36 और कामरान अकमल 25 की मदद से 6 विकेट पर 125 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर विराट तोड़ सकते है सचिन का यहां रिकॉर्ड
जिसके जवाब में पख्तून्स टीम ने साउथ अफ्रीका के कोलिन इनग्राम 42 और ओपनर डेलपोर्ट 36 की पारी के दम पर टीम ने 9.2 ओवर में 2 विकेट पर 126 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।