नई दिल्ली। स्पेन के राफेल नडाल ने रिकॉर्ड दसवीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर रिकॉर्ड कायम कर दिया।स्पेनिश स्टार ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका को आसानी से सीधे सेटों में 6-2,6-3,6-1 से पराजित कर दिया। नडाल ने यह मुकबला दो घंटे पांच मिनट में अपने नाम किया|
इस जीत के साथ ही 31 साल के नडाल एक ही ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी दस बार जीतने वाले ओपन एरा के पहले खिलाड़ी बन गए। खिताब के अपने सफर में उन्होंने सात मैच खेले और एक भी सेट नहीं गंवाया, सिर्फ 35 गेम हारे। सबसे खास बात यह है कि नडाल यहां एक बार भी फाइनल नहीं हारे हैं।
इस जीत के साथ नडाल अब दो स्थान के फायदे के साथ जोकोविक को पीछे छोड़ दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं साल 2015 के चैंपियन वावरिंका का दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीतने का सपना टूट गया। चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में खेलने वाले वावरिंका की यह पहली हार है। इससे पहले खेले गए तीनों फाइनल में वो विजेता बने थे।