हमारे देश में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को सबसे आगे रखा जाता है, लेकिन आज के बदलते वक्त ने सब कुछ बदल दिया है। अब देसी खेल खेलने वाले खिलाड़ियों की भी अच्छी खासी कमाई होने लगी है। तो आइए जानते है इस खेल के बारे में और इस खेल के सबसे महंगे खिलाड़ियों से जुड़ी कुछ बातें…
सिद्धार्थ देसाई, 1.45 करोड़

image facebook
प्रो कबड्डी सीजन 6 में सबसे तेज 50 रेड पॉइंट बनाने वाले सिद्धार्थ देसाई सबसे पसंदीदा प्लेयर में से हैं। सीजन 7 के लिए 30 लाख के बेस प्राइस के साथ देसाई की बिडिंग शुरू हुई। जिसके बाद तमिल थलाइवाज ने 1 करोड़ 45 लाख में खरीद लिया। इस बिडिंग के बाद सिद्धार्थ प्रो कबड्डी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले पिछले सीजन में मोनू गोयाट 1 करोड़ 51 लाख के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे।
इसे भी पढ़े-पाक को चटाई धूल
नितिन तोमर, 1.20 करोड़

image facebook
भले ही इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में चोट की वजह से कुछ मैच न खेले हों लेकिन इस खिलाड़ी का खेल ऐसा है कि कोई भी टीम इसे अपने साथ शामिल करने को तैयार रहती है। वहीं पुनेरी पल्टन ने बिना किसी देरी के तोमर को 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा।
नितिन तोमर 2016 कबड्डी विश्व कप और 2017 एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का हिस्सा रह चुके हैं।
In India: Politics & Entertainment
राहुल चौधरी, 94 लाख

image facebook
प्रो कबड्डी में सबसे चहेते राहुल चौधरी ने 6 सीजन तेलगू टाइटन्स के साथ जुड़े रहने के बाद आखिरकार टीम बदल ली है। राहुल प्रो कबड्डी लीग में 100 मैचों के साथ 876 पॉइंट लेकर पहले स्थान पर हैं।
सीजन 7 में राहुल चौधरी तमिल थलाइवाज के साथ नजर आएंगे। 94 लाख के साथ राहुल इस टीम में शामिल हुए।
मोनू गोयाट, 93 लाख

image facebook
प्रो कबड्डी सीजन 6 में हरियाणा स्टीलर्स की टीम से खेलने वाले मोनू सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे। लेकिन उनके खराब खेल की वजह से सीजन 7 में हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। जिसके बाद यूपी योद्धा ने मोनू को 93 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
संदीप नरवाल,89 लाख

image facebook
25 साल के नरवाल 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू एशियाई खेलों के साथ किया। जिसके बाद से वो भारतीय टीम के रेंगुलर खिलाड़ी बन गए।
नरवाल प्रो कबड्डी लीग के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसको अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 4 टीमें सामने आई, गुजरात फॉर्चूनजायन्ट्स, यू-मुंबा, दबंग दिल्ली केसी और बैंगलुरु बुल्स। जिसके बाद नरवाल को यू-मुंबा ने 89 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।