मुंबई। मंगलवार को भारी बारिश और जल-प्लावन के कारण प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन-5 के मंगलवार को खेले जाने वाले मैच रद्द कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू बुल्स और यूपी योद्धा के बीच पहला मैच खेला जाना था और इसके बाद दूसरा मैच यू-मुंबा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला जाना था।
मैच खेलने के लिए निकली सभी टीमें पांच घंटे से यातायात जाम में फंसी हुई थी। इस स्थिति को देखते हुए आयोजकों ने मैचों को रद्द करने का फैसला लिया ।
मुंबई में सुबह से हो रही भारी बारिश के बावजूद अधिकारियों ने पहले मैच रद्द न करने का फैसला लिया था। इस कारण सभी टीमें शाम चार बजे अपने-अपने होटलों से स्टेडियम के लिए निकलीं, लेकिन तय समय तक स्टेडियम नहीं पहुंच सकी। इसे देखते हुए दिन के दोनों मैच अंतिम समय में रद्द करने का फैसला लिया गया. हालांकि, टीमों के प्रशंसक भारी बारिश की परेशानी को भी पार करते हुए स्टेडियम में पहुंचे चुके थे लेकिन मैचों के रद्द होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी ।