नमस्कार। भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियशिप में अपने बेहतरीन खेल की बदौलत पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में न्यूजीलैंड के अभिनव मनोटा को मात दे दी। प्रणॉय ने अभिनव मनोटा को खेल के 28मिनट में सीधे गेमों में 21-12, 21-11 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अब विश्व नंबर 11 प्रणॉय का मुकाबला दूसरे दौर में ब्राजील के योगोर कोएल्हो के साथ होगा।
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर सकते है कपिल समेत यह दिग्गज खिलाड़ी
वहीं विश्व बैंडमिंटन चैम्पियशिप के पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने बुल्गारिया के डेनियल निकोलोव और इवान रूसेव को 21-13,21-18 से मुकाबले में हरा दिया। इस भारतीय महिला एकल युगल ने विश्व बैंडमिंटन चैम्पियशिप में निराश किया है इस चैम्पियशिप में संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी तुर्की के बेंगिसू अर्सेटिन और नाजलिकान इंसी से सीधे सेटो में 20-22, 14-21 से मुकाबला हार गई।
इससे पहले रूस ओपन बैंडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स इंवेट का फाइनल मुकाबला भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने जीत लिया है। सौरभ ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी है।
सिक्सों के सिकंदर बनने से मात्र एक सिक्स दूर क्रिस गेल
सौरभ का ये सीजन का पहला खिताब है। इससे पहले साल 2016 में भारतीय महिला बैंडमिंटन खिलाड़ी रुत्विका शिवानी ने खिताब जीतकर सबको हैरान किया था। इस मुकाबले रुत्विका शिवानी ने जापान की खिलाड़ी कोकी वतानबे को सीधे मुकाबले में 19-21, 21-12, 21-17 से हराया।