खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप में बुधवार को खेले गए पाकिस्तान और बांग्लादेश के भी मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 240 रनों का लक्ष्य दिया था।
एशिया कप में पाक और बांग्लादेश आज आमने-सामने
बांग्लादेश की ओर से चौथे विकेट के लिए मुशफिकुर ने 99 और मिथुन ने 60 रन बनाकर 144 रनों की साझेदारी की थी। जिसकी वजह से टीम 239 रन ही बना सकी। इसके बाद टीम का कोई भी खिलाड़ी रन बनाने में कामयाब नहीं रह सका।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो पाक के सलामी बल्लेबाज इमान उल हक ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। जिसके बाद पाक टीम महज 202 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर ने 43 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मेहदी हसन मिराज ने 28 रन देकर दो विकेट लिए।
विराट को खेल रत्न मिलने के दौरान अनुष्का ने कुछ ऐसे की हौसला अवजाई
बांग्लादेश से करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बयान दिया कि उन्होंने और टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। अब फाइनल में बांग्लादेश ने अपनी जगह कायम कर ली है तो शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।