नई दिल्ली। टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक नोवाक जोकोविच ने चौथी बार टेनिस के सबसे पुराने खेल विम्बलडन कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। जोकोविच ने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल रहे एंडरसन को मात देकर यहां खिताब जीता है।
आपको बता दें कि एंडरसन ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर को हरा कर मुकाबले के फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन विम्बलडन के फाइनल मुकाबले में एंडरसन नोवाक जोकोविच को हरा ना सकें।
नोवाक जोकोविच ने 29 मिनट में ही पहला सेट अपने नाम कर लिया था जिसके बाद निरंतर दूसरे सेट में भी अपने बेहतरीन गेम का प्रदर्शन करते हुए सेट जीता। वहीं दो सेटो के मुकाबले में बुरी तरह हारने के बाद एंडरसन ने तीसरे सेट में जोकोविच को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में नोवाक जोकोविच ने एडरसन को हरा कर विम्बलडन कप अपने नाम कर लिया।
31 साल के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ये 13 वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस मैच में एंडरसन का खेल काफी चौकाने वाला था। इससे पहले वे जिस तरह से विरोधी खिलाड़ियों को दौड़ाने और छकाने में परेशान कर रहे थे वे इस मैच में ऐसा नहीं कर सके।
एंडरसन ने फाइनल मैच में 5 ही एस लगा पाए जबकि इससे पहले उन्होंने छह मैचों में अपनी बेहतरीन सर्विस से 172 एस लगाए थे।