खेलपत्र नमस्कार। टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने रोजर्स कप के फाइनल मुकाबले में ग्रीस के खिलाड़ी सिटसिपास को हरा कर खिताब में कब्जा कर लिया है।
5 साल का बैन झेलने के बाद भी बांग्लादेश टीम में नहीं हुई वापसी
दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्टेफानोस को खिताबी मुकाबलें में 6-2, 7-6,7-4 से हरा दिया। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच यहां मुकाबला 1 घंटा 45 मिनट तक चला है। इस मुकाबले को जीतते ही नडाल ने अपने करियर का 80वां खिताब अपने नाम कर लिया।
वहीं अगर ग्रीस के खिलाड़ी स्टेफानोस के बारें में बात करें तो उन्हें फाइनल मुकाबले तक पहुंचने के लिए दुनिया के टॉप-10 खिलाड़ी डोमिनिक थिएम, नोवाक जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी, लेकिन राफेल नडाल को वह मान ना दे सकें और खिताब जीतने से चूक गए।
रोजर्स कप जितने के बाद राफेल नडाल ने बयान दिया कि उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए अपने कार्यक्रम में कई सारे बदलाव किए है।
एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर पाक कप्तान ने कहा, हारने को तैयार रहें इंडिया!
नडाल ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि में इस साल सिनसिनाटी में नहीं खेलूंगा। आपको बताते चले कि इस महीने होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी के चलते राफेल नडाल अगले हफ्ते होने वाले एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स में भाग नहीं लेगे।