टेनिस की दुनिया में कुछ ऐसा प्रभाव रहा है कुछ महान खिलाड़ियों का जिसके आसपास भी पहुंचना जैसे नामुमकिन हो। कुछ ऐसा ही कहते हैं पुरुष सिंगल्स मैचों की जीत के आंकड़े। आइये देखते हैं कि वो कौनसे चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा पुरुष सिंगल्स मैच जीते हैं:-
4. राफ़ेल नडाल
स्पेन का ये महान खिलाड़ी लाल मिट्टी का सबसे महान खिलाड़ी है। नडाल ने दुनिया में सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीते हैं। उनका अन्य सतहों पर के भी आंकड़े इतने अच्छे हैं कि वो दुनिया के ४ ऐसे खिलाडियों में शामिल हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा सिंगल्स मैच जीते हैं।
Read This In English: Most Wins In Tennis History
१७ ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफ़ा ने ९६० सिंगल्स मैच जीते हैं और अभी वो खेल रहे हैं। मतलब जब तक वो अपने करियर को विराम देंगे तब तक ये आंकड़ा कुछ और ही होगा।
उनकी फिटनेस और खेल देख लें तो लगता हैं अभी वो कुछ और साल खेलेंगे, मतलब कई सारे टेनिस रिकार्ड्स आगे उनका इंतज़ार कर रहे हैं।
3. इवान लेंडल
चेकोस्लोवाकिया का ये टेनिस सितारा उन तीन महानतम पुरुष खिलाड़ियों में मश्मूल है जिन्होंने १००० से ज़्यादा मैच जीते हैं। इवान द टेर्रिबल या द टर्मिनेटर नाम से मशहूर लेंडल ने १०६८ एटीपी सिंगल्स मैच जीते हैं। इस उपलब्धि के कारण वो सबसे ज़्यादा मैच जीतने के मामले में वो दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।
In India: Politics & Entertainment
कमर के दर्द की वज़ह से टेनिस से असमय संन्यास ना लिया होता तो लेंडल के नाम और बहुत सी जीत होती। वो २७० सप्ताह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे थे।
2. रोज़र फेडरर
सदी के महानतम खिलाड़ी के ख़िताब के लिए लिया जाने वाला एक नाम है रोज़र फेडरर। वैसे फेडरर एक नाम नहीं करोड़ों टेनिस प्रेमियों के लिए टेनिस देखने का कारण रहे हैं।
टेनिस की दुनिया के बहुत कम ही रिकॉर्ड हैं जो इस स्विस खिलाड़ी के नाम नहीं। फेडरर ने अभी तक १२२२ मैच जीते हैं जो जिमी कॉनर्स के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा है। फिटनेस और खेल की वजह से ये ३८ वर्षीय खिलाड़ी अब कॉनर्स के रिकॉर्ड से कुछ कदम ही दूर है। इस रिकॉर्ड को पाते ही वो दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी बन जायेंगे।
1. जिमी कॉनर्स
बेलविल का ये महान सितारा दुनिया में सबसे लम्बे करियर के लिए भी मशहूर है- कॉनर्स का करियर १९७० से १९९६ तक चला। कॉनर्स किसी भी एटीपी खिलाड़ी से ज़्यादा सिंगल्स मैच जीतने वाले हैं। इस अमेरिकन खिलाड़ी को टेनिस का एक महानतम खिलाड़ी माना जाता है।
कॉनर्स ने १२७४ मैच जीते हैं जो किसी भी टेनिस खिलाड़ी के लिए सबसे ज़्यादा है, दूसरे नंबर वाले फेडरर से ५६ मैच ज़्यादा।