भारत और अफगानिस्तान का धमाकेदार मैच
भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच हुआ, इस मैच को भारत ने 11 रन से जीत भी लिया। लेकिन इस मैच की खास बात ये थी कि भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप में दूसरी हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बनें। हुआ यू कि अफगानिस्तान बैटिंग कर रहा था और जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। भारत की ओर से बॉलिंग के लिए शमी थे। 50वें ओवर की पहली गेंद पर शमी की यॉर्कर डालना चाहा लेकिन गेंद फुल टॉस गई और मोहम्मद नबी ने चौका पीट दिया। दूसरी गेंद डॉट बॉल हो गई। नबी चाहते तो सिंगल भाग सकते थे, पर नहीं भागे।
In India: Politics & Entertainment
कहते है किस्मत साथ दें तो कुछ भी हो सकता हैं ऐसा ही कुछ शमी की तीसरी गेंद पर भी हुआ। नबी ने छक्का मारने के लिए अपना बल्ला उठाया लेकिन बाउंड्री पर मौजूद हार्दिक पंड्या ने कैच लपक लिया। 55 बॉल पर 52 रन बनाकर नबी आउट हुए, फिर मैदान में आए आफताब आलम। टीम को जीताने के लिए अपना बल्ला जोर से मारने के लिए उठाया लेकिन वो जानाब शमी की बॉल को पहचानने में थोड़ी गलती कर गए और बॉल विकेटों पर जा लगी। और वो बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए।
आफताब आलम के बाद मैदान में मुजीब रहमान बैटिंग के लिए आए। और अफगानिस्तान को जीत के लिए 2 छक्को की जरूरत थी। लेकिन इस गेंद से पहले शमी और धोनी के बीच कुछ बात हुई… क्या आप जानतें हैं कि वो क्या बात थी जो आखरी दो गेंदों से पहले इन दोंनो के बीच में हुई ?
इसे भी पढ़े: 3 सर्वाधिक स्कोर
मैदान में आए मुज़ीब सोच रहे थे कि 2 बॉल पर वो दो छक्के लगाकर मैच जीत सकते हैं। लेकिन शमी की अगली गेंद पर उनकी भी गिल्लियां भरभराकर गिर गईं। उनके आउट होने के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई और शमी ने इसके साथ ही हैट्रिक ली। शमी से पहले किस भारतीय के नाम हैं विश्व कप हैट्रिक?
1987 में चेतन शर्मा की विश्व कप हैट्रिक
विश्व कप में भारत की टीम को इस जीत के साथ दो खुशी मिली, पहली अफगानिश्तान के साथ मजेदार जीत और दूसरी मोहम्मद शमी की हैट्रिक।भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो वर्ल्ड कप में शमी से पहले चेतन शर्मा ने 1987 में हैट्रिक ली थी।