नई दिल्ली। भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डरों में से एक मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में से संन्यास का एलान कर दिया है। इसके साथ ही कैफ ने क्रिकेट को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कहते समय अपनी ऐतिहासिक पारी यानी इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले को याद किया।
कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, भारत ने सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
यहां वहीं मैच है जिसमें कैफ ने नाबाद 89 रनों की आतिशी पारी खेली थी। कैफ की इस पारी के बाद ही भारत नेटवेस्ट सीरीज जीत पाया था। इसी मैच में टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने ड्रेसिंग रूम में शर्ट खोलकर हवा में लहराई थी।
अपने करियर की शुरुआत में ही कैफ अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए मशहूर थे। बता दें कि साल 2006 में कैफ ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेले थे। मोहम्मद कैफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी। कैफ ने अपने करियर में 13 टेस्ट और 125 वनडे मैचों खेले है।
टेस्ट में कैफ ने 40.31 की स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक जुड़े है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में कैफ का सबसे ज्यादा स्कोर नाबाद 148 रन का है।
18 साल धाविका हिना दास ने रचा इतिहास, 400 मीटर रेस में जीता गोल्ड
वहीं कैफ के वनडे करियर की बात करें तो कैफ ने 72.03 की स्ट्राइक रेट से 2753 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में दो शतक और 17 अर्द्धशतक है। वहीं कैफ ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कैफ ने अपने ए मैचों में करीब 10229 रन बनाए है जबकि 75 टी-20 मैचों में कैफ ने 1237 रन बनाए हैं।