खेलपत्र नमस्कार। इस साल के एशियन गेम्स में इंचियोन एशियाई खेलों में 800 मीटर की दौड़ में रजत पदक विजेता टिंटु लुका भाग नहीं ले पाएगी। टिंटु लुका ने 15 अगस्त को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा आयोजित जरूरी ट्रायल से अपने नाम वापस ले लिया है।
रोजर्स कप के फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने सिटसिपास को हराकर जीता खिताब
बताते चले कि लुका को तीन अन्य भारतीय एथलीटों के साथ इस ट्रायल में रहना था। यह ट्रायल 15 अगस्त को तिरुवनंतपुरम में होने जा रहा है। इस ट्रायल में ही तय होना था कि किन खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में भेजा जाएगा या नहीं इसके बारे में बताया जाता। लेकिन उन्होंने अब खेलों से नाम वापस ले लिया है।
पूर्व दिग्गज धावक खिलाड़ी पीटी उषा ने एएफआई को पत्र लिखकर कहा है कि एड़ी की चोट के कारण लुका ट्रायल में भाग नहीं ले पाएगी। बताते चले कि लुका का नाम आईओए द्वारा भेजी गई और खेल मंत्रालय के हवाले से मंजूर सूची में नहीं था। वहीं उन्हें 15 अगस्त को ट्रायल में भाग लेना था, जिससे उनके खेलने की पुष्टि होनी थी।
दूसरे टेस्ट में विराट बिग्रेड ने टेके घुटने, तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से
इससे पहले भारत की दिग्गज चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू भी एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले चुकी है। चानू ने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को पत्र लिखकर कहा है कि पीठ के दर्द की वजह से वह एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाएगी।