नमस्कार। लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के वूमेंस डबल्स के खिताब भारत की बेहतरीन कुहू गर्ग-रिया मुखर्जी ने अपने नाम कर लिया है।
यह चैंपियनशिप नाइजीरिया में चल रही है इस मुकाबले में कुहु और रिया की जोड़ी ने भारत की ही जोड़ी करिश्मा वाडेकर-हरिका को सीधे सेटो में शिकस्त दी है। इस प्रतियोगिता में विजयी दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक मिला है।
मुकाबले के शुरुआत से ही कूहू और रिया की जोड़ी दूसरी जोड़ी पर पहले से ही मजबूत स्थिति पर चल रही थी। आपको बता दें कि कुहु-रिया ने ये मुकाबला 21-10, 21-18 के सीधे नंबरों से अपने नाम किया। इस फाइनल मुकाबले में विजयी दोनों खिलाड़िय़ों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। वहीं उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कुहु और रिया के खेल की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इससे पहले बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत को गोल्ड दिला दिया है। लक्ष्य सेन ने ये कारनामा थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को हरा कर पाया है।
लक्ष्य ने थाइलैंड के कुनलावुत को सीधे गेम में 21-19 और 21-18 से करारी शिकस्त दी। जकार्ता में खेले गए इस फाइनल मुकाबले के पहले गेम में 21-19 से लक्ष्य ने गेम जीता।