खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी के नंबर एक बल्लेबाज नहीं रहे है। कोहली ने पहले टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बने थे। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में कोहली के खराब प्रदर्शन की वजह से वह नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज की उपाधि गंवा चुके है।
रोजर्स कप के फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने सिटसिपास को हराकर जीता खिताब
वहीं इस खराब फार्म की वजह से कोहली की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक के बल्लेबाज बन गए है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का बैन झेल रहे है।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस समय नंबर एक पर इंग्लैंड टीम के बेहतरीन गेंदबाज जेम्स एंडरसन है। जबकि भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन टॉप-10 में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
दूसरे टेस्ट में विराट बिग्रेड ने टेके घुटने, तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से
ऑलराउंडर्स की सूची में अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के वेर्नेान फिलेंडर को मात देकर तीसरे स्थान पर पहुंच चुके है। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाड़ूी हार्दिक पंड्या को 25 अंकों का फायदा हुआ है और वह 74वें स्थान पर पहुंच चुके है।