नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में फिल्म अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा के साथ गॉसिप करके काफी सुर्खिया बटोरी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खीचा था। अपने अद्भुत कौशल के बदौलत उन्होंने फैंस का भरोसा जीता था।
अब उनके चाहने वालो में दिन प्रति दिन खास लोगों का भी नाम जुड़ता जा रहा है। इस बार उनके नाम के साथ मशहूर टीवी होस्ट और मॉडल शिबानी दांडेकर का नाम जुड़ा है।
इस क्रिकेटर से टीवी होस्ट और मॉडल शिबानी दांडेकर इसकदर प्रभावित हुई कि उनके बीच ट्विटर पर कुछ बातचीत हुई। उनके बीच हुई इस बातचीत ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। चेन्नई वनडे में उनकी बैटिंग की शिबानी ने जमकर तारीफ की। इस दौरान उनके बीच ट्विटर पर जो भी बातचीत हुई उससे सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। गौरतलब है कि शिबानी ने आईपीएल में होस्ट के तौर पर खासी चर्चा बटोरी थी।