नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन के बेहतरीन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप और एच.एस प्रणॉय अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके है।
विंबलडन कप के वो मुकाबले जिनमें दर्शकों की अटकी सांसें
आपको बता दें कि पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में परुपल्ली ने कनाडा के जेसन एंथोनी हो को और प्रणॉय ने स्पेन के पाब्लो एबियान को शिकस्त दे दी है।
मैच के 38 मिनट के अदंर ही परुपल्ली ने जेसन को सीधे मुकाबले में 21-15, 21-17 से मात देकर आखिरी 16 में अपनी जगह बना ली। अब परुपल्ली का अगला मुकाबला जापान के कांटा सुनेयामा से होगा।
इसके साथ ही प्रणॉय ने करीब 35 मिनट में 21-16,21-19 से पाब्लो को पटखनी देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया।
पाक खिलाड़ी शहजाद को बड़ा झटका, हुए डोपिंग टेस्ट में फेल
श्रीकांत ने ऐसा चोट लगने के कारण किया। आपको बता दें कि श्रीकांत ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी थी। श्रीकांत ने लिखा यह अच्छी खबर नहीं है कि मुझे थाईलैंड ओपन से हटना पड़ रहा है। मैं वर्ल्ड चैपियनशिप में खेलते हुए नजर आऊंगा।