नमस्कार। किसी भी गेंदबाज के लिए अहम होता है कि वे अपने प्रदर्शन के द्वारा अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट ले। हमने अक्सर दिग्गज गेंदबाजों को देखा है जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी करते हुए हैट-ट्रिक ली होगी। लेकिन आज हम आपको ऐसे गेंदबाज के बारें में बताने जा रहे है जिन्होंने क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों को अपनी एक के बाद एक गेंद पर शिकार बनाया।
जी हां हम बात कर रहे है जॉर्डन क्लार्क की जिन्होंने इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट के दौरान एक के बाद एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि क्लार्क की इस हैट-ट्रिक को बेहतरीन इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने इंटरनेश्नल क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग के टॉप के बल्लेबाजों को आउट किया है। उनमें इग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट, और मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में चौथे पायदान के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शामिल थे।
यह मुकाबला लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच खेला जा रहा था। इसमें क्लार्क ने अपनी करिशमाई हैट्रिक लेकर यॉर्कशायर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। वहीं हैट-ट्रिक से पहले रूट को क्लार्क ने अपने दूसरे ओवर में पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद अगली गेंद में विलियमसन को चलता किया जबकि जॉनी बेयरस्टॉ भी स्लिप में खड़े जोस बटलर को कैच थमा बैठे।