बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद में हुआ मुकाबला। इस आईपीएल मैच में मेज़बान बेंगलोर ने हैदराबाद को परास्त कर दिया।
इस पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह निर्णय गलत साबित हुआ क्यूंकि बेंगलोर के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 218 रन बनाए। डिविलियर्स ने 39 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। वहीं अली ने 34 गेंदों में छह चौके और दो चौकों के साथ अपने खाते में 65 रन डाले। कॉलिन ने अंत में 17 गेंदों में 40 रन बनाए जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में ही पार्थिव पटेल के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। जब संदीप शर्मा ने उन्हें सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच आउट करा दिया। पार्थिव पटेल 1 रन बना कर आउट हुए। पांचवें ओवर में बेंगलुरु की टीम को दूसरा झटका लगा, जब राशिद खान की गेंद पर विराट कोहली बोल्ड हो गए। विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। इसके बाद डिविलियर्स और अली ने बेंगलुरु के लिए तेजी से रन बटोरने का सिलसिला शुरू किया। मोईन ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मार अर्धशतक पूरा किया।
बेंगलोर के 218 रनों के जवाब में हैदराबाद ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और सात चौके तथा पांच छक्के लगाए। उनके अलावा मनीष पांडे ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा। सनराइजर्स हैदराबाद नौ मुकाबले जीतकर 18 अंक से पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी और वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है। अब बेंगलोर के 13 मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
आरसीबी सहित चार टीमें किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस 12-12 अंक लेकर अगले दौर की दौड़ में बनी हुई हैं। शिखर धवन (18) और एलेक्स हेल्स (37) ने हैदराबाद के लिए पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। हेल्स ने कप्तान के साथ तेजी से रन बटोरे और आठ ओवरों में टीम का स्कोर 64 रन पहुंचा दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अली की गेंद पर डिविलियर्स ने हेल्स का शानदार कैच पकड़ बेंगलुरु को दूसरी सफलता दिलाई। यहां से विलियमसन ने मनीष के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरने जारी रखे और टीम को जीत के रास्ते पर बनाए रखा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली। हालांकि लक्ष्य इन दोनों की पहुंच से ज्यादा साबित हुआ और आखिरी ओवर में टीम जरूरी रन नहीं बना सकी।
बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए डिविलियर्स को ‘मैन ऑफ़ दी मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।