आज बात करेंगे सचिन तेंदुलकर के अपराजेय रिकॉर्ड के बारे में। भारत में जब बेहतरीन बल्लेबाजों का नाम लिया जाता है तो सचिन का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से इतने रिकॉर्ड बना लिए हैं जिनको तोड़ पाना बहुत अधिक कठिन होगा तथा उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो हैं सचिन तेंदुलकर के अपराजेय रिकॉर्ड।
टेस्ट में 200 मैच
वर्तमान समय में क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजों की दिलचस्पी टेस्ट मैचों में निरंतर कम होती जा रही है। इसलिए सचिन का 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड शायद कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सकेगा। बता दें कि सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए। मौजूदा दौर में इतने टेस्ट मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए संभव नहीं है और इसीलिए सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ना शायद एक सपना ही रहेगा। है ना सचिन तेंदुलकर के अपराजेय रिकॉर्ड?
ये भी पढ़ें: स्टेफी ग्राफ का ओलिंपिक गोल्ड मेडल
टेस्ट मैचों में आश्चर्यजनक शतक
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के दौरान 51 शतक बनाए हैं जो हर किसी के बस की बात नहीं है। भारतीय कप्तान कोहली भी एक महान और बेहतरीन बल्लेबाज है लेकिन सचिन के टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए रिकॉर्ड को वह भी तोड़ने में सफ़ल नहीं हो सकेंगे।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर
सचिन ने अपने क्रिकेट के सफ़र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 24 साल तक खेला है जो एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। परंतु ऐसे और भी दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है लेकिन सचिन का वनडे कैरियर का रिकॉर्ड ऐसा है जिसको तोड़ पाना नामुमकिन है। उन्होंने 22 साल 91 दिन तक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। जिस समय सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था उस समय वह मात्र 16 साल के थे और उन्होंने अपना आखिरी वनडे 18 मार्च 2012 को खेला था। शामिल हैं सचिन तेंदुलकर के अपराजेय रिकॉर्ड में?
ये भी पढ़ें: कौन से हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे रोमांचक ड्रॉ मैच?
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन
तेंदुलकर ने 6 बार विश्व कप में भाग लिया। उन्होंने विश्वकप में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सचिन ने 6 बार वर्ल्ड कप खेल कर 22078 रन 56.95 की औसत से बनाए जिसमें उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए। सचिन के विश्व कप के रनों के आस पास केवल रिकी पोंटिंग है वह सचिन से 535 रन पीछे हैं। लेकिन बाकी दूसरे क्रिकेटर इस दौड़ में उनसे अत्यधिक पीछे हैं। क्या है ये सचिन तेंदुलकर के अपराजेय रिकॉर्ड
62 बार मैन ऑफ़ द मैच और 15 बार मैन ऑफ़ द सीरीज़
सचिन तेंदुलकर को उनके आश्चर्यजनक प्रदर्शन के कारण 62 बार मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड मिला है और यह सम्मान अन्य किसी क्रिकेटर को अभी तक नहीं मिला है। इसके अलावा उनको 15 बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ का अवार्ड भी मिला है। इन दोनों अवार्ड से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने बेहतरीन खिलाड़ी थे।

ये भी पढ़ें: वो रिकॉर्ड विराट कोहली के जिन्हें शायद कभी कोई तोड़ न पाए?
ये थे सचिन तेंदुलकर के अपराजेय रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूटेंगे। आपको ये कैसे लगे ये लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां? #IndianCricketTeam https://t.co/DUp38IoSbs
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 26, 2020