नमस्कार! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 2015 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी के बारे में जानकारी। किसी भी मैच की सीरीज या फिर टूर्नामेंट में प्रत्येक खिलाड़ी का एक बहुत ही अहम योगदान होता है। किसी भी खिलाड़ी की अच्छी परफॉर्मेंस उसकी टीम को मैच जिता भी सकती है और खराब प्रदर्शन टीम की हार की वजह भी बन जाती है। 2015 विश्व कप में कुछ बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 2015 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोरर शीर्ष 5 खिलाड़ी।
5. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
2015 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोरर शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची में नंबर 5 के स्थान पर हैं श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान। उन्होंने 26 फरवरी 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम श्रीलंका की ओर से बहुत ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने 110.27 के स्ट्राइक रेट से 146 गेंदों का सामना करते हुए 161 नाबाद रन बनाए थे। उस क्रिकेट मुकाबले में उन्होंने 22 चौके भी जड़े थे।
ये भी पढ़ें: क्या हैं 10 अनूठे रिकॉर्ड्स क्रिकेट विश्व कप के?
4. एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका)
2015 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ी की सूची में नंबर 4 के स्थान पर हैं साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स । बता दें कि 27 फरवरी 2015 को डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच हुए क्रिकेट मैच में अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 245.45 के स्ट्राइक रेट से 66 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए थे जिसमें 8 छक्के और 17 चौके भी शामिल हैं।
3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
2015 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोरर शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची में नंबर 3 के स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर। डेविड ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन 4 मार्च 2015 को अफगानिस्तान के खिलाफ किया था जिसमें उन्होंने 133.33 के स्ट्राइक रेट से 147 गेंदों में 178 रन बनाए थे। यहां आपको यह भी बता दें कि उस मैच में उन्होंने 5 छक्के और 19 चौके भी जड़े थे।
2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
2015 विश्व कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ी की सूची में अगला नाम है पूर्व वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस गेल का। बता दें कि गेल ने 24 फरवरी 2015 को जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच हुए क्रिकेट मैच में 146.25 के स्ट्राइक रेट से 147 गेंदों में 215 रन बनाए थे जिसमें 16 छक्के और 10 चौके भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: क्या हैं खेल के फायदे फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए?
1. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
2015 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोरर शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची में सबसे ऊपर नाम है न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का। उन्होंने 21 मार्च 2015 को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच में 163 गेंदों का सामना करते हुए 145.39 के स्ट्राइक रेट से 237 नाबाद रन बनाए थे। जानकारी दे दें कि उन्होंने उस क्रिकेट मुकाबले में 11 बेहतरीन छक्के और 24 चौके भी जड़े थे।
ये थे 2015 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी। आशा है आपको ये कंटेंट पसंद आया होगा। कमेंट में लिखना ना भूलें अगर कोई और खास बात आप बताना चाहते हों इन खिलाड़ियों के बारे में और अगर आप ऐसे किसी और टॉपिक पर कंटेंट चाहते हों हमारी वेबसाइट पर, तो।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8