खेलपत्र नमस्कार। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने विश्वकप में अपनी शुरुआत की थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था। अब आयरलैंड को मात देकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बाद आखिरी चार में जगह पक्की कर ली है।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। भारत ने आयरलैंड के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन विरोधी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 93 रन बना सकी। बताते चले कि टीम इंडिया 2010 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
वहीं मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिताली राज ने बनाए। मिताली ने 51 रन बनाए। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुश्फिकुर रहीम ने बतौर विकेटकीपर हासिल किया ऐसा रिकॉर्ड जो दिग्गज खिलाड़ी भी ना कर सकें
मिताली के साथ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को ज्यादा रन बनाने से रोका। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो राधा यादव ने 25 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान हरमनप्रीत ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।