खेलपत्र नमस्कार। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज आज से शुरु होने जा रही है। लेकिन दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जो इंदौर में आयोजित किया जाना था।
विजय हजारे ट्रॉफी में युवराज सिंह ने आतिशी पारी खेलते हुए जड़े 5 छक्के और 6 चौकें
अब वह मुकाबला विशाखापत्नम में खेला जाएगा। इंदौर में होने वाले इस मैच को लेकर बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन ने मैच के फ्री पास को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने बुधवार को इस मामले में जानकारी देते हुए इस मुकाबले को विशाखापत्नम में आयोजित कराने की जानकारी दी।
दरअसल विवाद मध्य प्रदेश असोसिएशन और बीसीसीआई में फ्री टिकटों को लेकर जो मतभेद सामने आए थे वह किसी भी तरह से सुलझ नहीं पाए इस वजह से क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच की मेजबानी विशाखापत्नम में स्थित डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम को सौंप दी थी।
इस मामले में बीसीसीआई ने बताया कि नए संविधान के अनुसार स्टेडियम में दर्शकों की कुल 90 फीसदी टिकट आम जनता के लिए मुहैया कराए जाएगी और बाकी की 10 फीसदी टिकटों को राज्य इकाइयों फ्री टिकटों के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित, शिखर बाहर, मयंक अदंर
इसी कोटे मे से बीसीसीआई ने अपने स्पॉन्सर्स के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिशन से भी टिकटों की मांग की थी। इस पर मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिशन राजी नहीं हुआ और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसकी वजह से बीसीसीआई ने इस मैच की तय तारीख पर मैच को विशाखापत्नम में शिफ्ट करा दिया।