खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने खेल के पहले दिन दो विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए है।
तीसरे टेस्ट के लिए जडेजा की फिटनेस आई आड़े, ये हैं वजह
इस समय क्रीज पर कप्तान विराट कोहली (47) और चेतेश्वर पुजारा (62) मौजूद है। इससे पहले के एल राहुल और मुरली विजय के नाकाम रहने के कारण मंयक अग्रवाल को मौका दिया गया। मयंक ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। जबकि पहली बार ओपनिंग करने उतरे हनुमा विहारी ने खाता खोलने के लिए 22 गेंदों का सामना किया।
दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को धीमी शुरुआत देते हुए दोनों छोर से संभाले रखा। जिसको टीम इंडिया की सबसे ज्यादा जरूरत थी। विहारी को 19 वे ओवर में पैट कमिंस ने आउट किया। हनुमा विहारी के आउट होने के बाद क्रीज पर सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आए।
पुजारा ने मयंक का साथ देते हुए 83 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मयंक ने नाथन लायन की गेंद में चौका लगाते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का कायल हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी
इसके बाद पैट कमिंस की गेंद में मयंक अपना कैच पेन को थमा बैठे। मयंक ने अपनी इस पारी में 161 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए।