खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इसी के लिए टीम इंडिया मेलबर्न भी पहुंच चुकी है।
IPL 12: अनजान गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को पंजाब ने आठ करोड़ में खरीदा, नहीं बिके युवराज सिंह
बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था जिसमें भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। जबकि पहला टेस्ट मैच जो एडिलेड में खेला गया था उसमें भारत ने 31 रनों से जीत हासिल की थी। इस समय दोनों ही टीमों ने 1-1 की बराबरी की है।
दोनों ही टीमों को सीरीज जीतने के लिए आने वाले दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। टीम के मेलबर्न पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें शिखर धवन उनके साथ दिख रहे हैं। आपको बता दें कि शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं।
यानि की इस तरह से शिखर का ससुराल मेलबर्न है। वहीं शिखर धवन इस समय अपने परिवार के साथ मेलबर्न में छट्टियां बिता रहे हैं। ऐसे में जब टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची तो शिखर धवन भी अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने के लिए जा पहुंचे।
इंग्लैंड में शिखर धवन और मुरली विजय की ओपनिंग जोड़ी कप्तान विराट के लिए काफी परेशानी बढ़ा रही थी, जो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी थी जबकि ऑस्ट्रेलिया में शिखर को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
अगर विश्व कप जीतें तो मैं भी विराट के साथ इंग्लैंड की सड़कों पर बिना शर्ट घूमूंगा
लेकिन मुरली और राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की ओपनिंग जोडी का बेहद ही खराब प्रदर्शन नहीं बदला था। भारत के ओपनर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण मेलबर्न और सिडनी के बचे दो टेस्टों के लिए टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, इसी के साथ उनको इस बार ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी भी करने भेज सकती है।