खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने कंगारूओं को 250 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसको प्राप्त करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल रही है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी सत्र में ट्रेविस हेड नाबाद 61 रन और पैट कमिंस 10 रनो के साथ 50 रनों की पार्टनरशिप कर चुके है, लेकिन आखिर में कमिंस के आउट होने से भारत ने फिर दबाव बना दिया है।
टीम के स्पिन गेंदबाज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाजों की विकेट लेकर पवेलियन भेज दिया। जबकि तेज गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत का पलड़ा भारी कर दिया।
दूसरे ओवर का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 88 ओवरों में सात विकेट खोकर 191 रन बना लिए थे। अश्विन ने 33 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 34 और ईशांत शर्मा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट लिए।
IND VS AUS : टीम इंडिया के लिए सकंटमोचक निकले पुजारा, पहले दिन भारत का स्कोर 250/9
वहीं मिशेल स्टार्क आठ रन बनाकर हेड के साथ अगले दिन खेलेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया भारत के पहली पारी के 250 रन से अभी भी 59 रन पीछे है और उसके तीन ही विकेट बाकी हैं।