खेलपत्र नमस्कार। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में आज चल रहा दूसरा टी-20 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इसी के साथ भारत 3 मैचों की टी-20 सीरीज अब नहीं जीत पाएगा।
रोमांचक मुकाबले में जीत के पास पहुंचकर 4 रन से हार गया भारत
क्योंकि तीनों मैचों की अब यहां सीरीज बराबर ही हो सकती है ना कि जीत सकती है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 25 नवंबर को खेला जाना है। अब आखिरी मैच में सीरीज में भारत 1-1 से बराबर कर सकता है।
वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए। बारिश के कारण आखिरी ओवर का खेल नहीं हो पाया। खेल रुकने के समय पर एंड्रयू टाई ने 12 रन बनाए जबकि बेन मैकडरमॉट 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरु नहीं हो पाई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 19 ओवर में 137 रनों का टारगेट मिला। मैच एक बार फिर से शुरु होने ही वाला था कि उससे पहले फिर से बारिश ने मैच पर पानी फेर दिया।
विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी दिग्गज मेरी कॉम
इसके बाद फिर बारिश शुरु हो गई और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत के लिए 11 ओवरों में 90 रनों की दरकरार रही। इस समय लग रहा था कि भारत सीरीज में बराबरी कर लेगा लेकिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। आखिर में मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।