विश्व कप 2019 का विजेता कौन होगा इसका पता 10 दिन में पता चल जाएगा। देखना ये होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में जाने वाली दो टीमें कौन होगी। विश्व कप का 40वां मैच भारत वर्सेज बांग्लादेश भी काफी रोमांचक था वहीं भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 314 रन बनाए। रनबली की टीम को बनाने तो चाहिए थे कम से कम 350 मगर अंत में बल्लेबाजों ने मैच अच्छा फिनिश करने के बजाए लोगों की भावनाओं के साथ खेला।
In India: Politics & Entertainment
वहीं मैदान में 315 के टार्गेट के साथ उतरी बांग्लादेश की टीम ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन इस अच्छी शुरुआत के साथ शमी ने तमीम की किल्ली उड़ा दी। ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर शमी किल्ली 4 बार उड़ाएंगे, लेकिन दिन शमी का नहीं पंड्या का था। पंड्या ने सबसे पहले निपटाया सौम्य सरकार को। अपने पहले ही ओवर में। मगर मजेदार था उनका दूसरा विकेट।
30वें ओवर में बांग्लादेश एक बार फिर मैच मेंवापसी कर रहा था और रनबली टीम को चाहिए थे जीत के लिए विकेट। तभी लिटन दास ने टीम की जिम्मेदारी समझते हुए पंड्या की दूसरी बॉल पर लॉन्ग ऑन पर एक लंबा छक्का लगा दिया। अपनी बॉल पर छक्का खाने के बाद हर बॉलर का सपना होता है बैट्समैन को निपटा देना। वही बॉलर का असली बदला होता है। तभी पंड्या की शॉर्ट बॉल को पुल करने के चक्कर में लिटन मिडविकेट पर कैच उछाल बैठे और कार्तिक ने कैच लपक लिया। और फिर मना रनबली टीम का जश्न ऐ विकेट।
भारत की ओर से हिटमेन रोहित अच्छी फॉर्म में हैं। विश्व कप 2019 में हिटमेन अब तक 4 शतक जड़ चुके हैं। रोहित इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 544 रन बनाकर टॉप पर हैं। बांग्लादेश के साथ भी हिटमेन मे 7 चौके और 5 छक्के लगाकर 92 गेंदों पर 102 रन बनाए। मैच के दौरान रोहित ने वन-डे मैचों में धोनी के 228 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रोहित शर्मा के नाम अब वन-डे क्रिकेट में 230 छक्के हैं, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं।
In Football: Top 5 Goals of David Silva
प्रमुख रिकॉर्ड्स (भारत बनाम बांग्लादेश):
- भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच 4182
- भारतीय टीम के कप्तान रूप में विराट कोहली ने 55वां एकदिवसीय मैच जीता।
- रोहित शर्मा ने 18वां मैन ऑफ द मैच जीता।
- रोहित शर्मा के 213 वनडे मैचों में 8554 रन पूरे हुए।
- केएल राहुल ने अपना चौथा वनडे अर्धशतक बनाया।
- बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 66 रन बनाकर अपनी 46 वीं हाफ सेंचुरी पूरी की।
- बांग्लादेश के खिलाफ भारत की 30 वीं जीत।