नमस्कार। अंडर 19 टीम इंडिया इस समय श्रीलंका अंडर -19 टीम के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वहीं भारत ने चौथे यूथ वनडे मैच में श्रीलंका को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 278 रन का स्कोर बनाया और फिर मेजबान टीम मात्र 143 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
इस मैच में श्रीलंका की तरफ से सार्वधिक रन नवोत प्रणाविथना ने बनाए उन्होंने 59 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान निपुन धनंजय ने 36 और मुदिथा लक्षण ने 18 रनों रन बनाए।
वहीं भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन देवदत्त पडिकल ने 71 रनों की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने 60 रन ठोके। इसके अलावा पवन शाह ने 36, समीर चौधरी ने नाबाद 24 और अर्थवा टाइडे ने 20 रन बनाए.
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो आयुष बदोनी ने 35 रन देकर तीन विकेच झटके और हर्ष त्यागी ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि आकाश,सिद्धार्थ और अर्थवा को एक एक विकेट मिला। विरोधी टीम से संदन मेंडिस और अविस्का लक्षण ने दो-दो विकेट हासिल किए।