नई दिल्ली। भारतीय रणबांकुरों ने श्रीलंकाई शेरों को चित कर दिया है। भारत ने श्रीलंका को चौथे वनडे में 168 रनों से हरा दिया। मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए थे। इस विशाल स्कोर के सामने कमजोर श्रीलंकाई टीम ढह गई और सिर्फ 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका के लिए पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल और पदार्पण मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली की 131 रनों की पारी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 104 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया था। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है।