खेलपत्र नमस्कार। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे इंटरनैशनल में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए है। विराट कोहली ने महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यहां कीर्तीमान हासिल किया है।
विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बावजूद भी बना दिया पुनिया ने ये रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम 212 मैचों की 204 पारियों में 9919 रन थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्नम के दूसरे मैच के दौरान विराट ने एश्र्ले नर्स की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया। कोहली ने यहां रिकॉर्ड महज 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने 31 मार्च 2001 को 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। एक तरह से देखा जाए तो विराट कोहली ने सचिन तेडुलकर से 54 पारियां कम खेलते हुए यहां रिकॉर्ड हासिल किया हैं।
बताते चलें कि सबसे कम पारियोंमें 10 हजार रन पूरे करने में दूसरे नंबर के खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली है, जिन्होंने यहां रिकॉर्ड 263 पारियों में 10000 रन का आंकड़ा पार किया था।
ब्रायन लारा ने विराट और रोहित की तारीफ, विंडीज टीम को लेकर कही ये बात
बात करें वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की तो अभी तक .यहां रिकॉर्ड भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेडुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने कुल 18426 रन बनाए हैं। इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 14234 रन बनाए है।