नमस्कार। भारत और वेस्टइंडीज बीच राजकोट में मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हए भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 38 ओवरों में 195 रन बना डाले है। भारत का पहला विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा। जिसके बाद युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को सभालते हुए बल्लेबाजी कर रहे है।
अपना पहला टेस्ट डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ ने शतकीय पारी खेलकर नॉटआउट क्रीज पर मौजूद है उन्होंने बता दिया है कि उनको क्यों स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहा जाता है। वहीं दूसरी छोर से चेतेश्वर पुजारा ने 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज में टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूद है।
लेकिन इन सबके बीच मैदान पर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐसा किया को हैरान करने वाला था, उन्होंने पानी पीने के बाद पानी की बोतल अपनी जेब में रख ली, जो शायद ही किसी खिलाड़ी ने किया हो।
दरअसल राजकोट में इस समय काफी गर्मी है और खिलाड़ियों को काफी परेशानी भी हो रही है। अब बार-बार पवेलियन से किसी को बुलाने की जगह पुजारा ने जेब में ही पानी की बोतल रखना सही समझा।