नई दिल्ली। भूटान में आयोजित एशियाई जंपरोप चैंपियनशिप में बिहार की पूर्णिमा ने स्वर्ण पदक जबकि अनुपम कुमारी ने रजत पदक जीत कर राज्य के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर बिहार जंपरोप के खिलाड़ियों को संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है और कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों के पदक जीतने से राज्य के दूसरे खिलाड़ियों का भी आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे। बिहार जंपरोप संघ के पदाधिकारियों ने बताया है कि देश लौटने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
इस मौके पर बोलते हुए बिहार जंपरोप के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि बिहार में नेशनल प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के ज्यादा और बेहतर आयोजन कराने से मिली है।