ICC द्वारा आयोजित क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट साल 1998 से खेली जा रही है| इस लोकप्रिय टूर्नामेंट को हम मिनी वर्ल्ड कप भी कहते हैं। यह एकदिवसीय टूर्नामेंट नॉक आउट गेम के तर्ज पर खेला जाता है । जिसे हम 2002 तक ICC नॉक आउट टूर्नामेंट के नाम से जानते थे। इस खेल का आयोजन प्रत्येक दो वर्षों बाद कराया जाता है।
खेली जाने वाली टीमें
1998 में कुल 9 टीमें शामिल थीं जिसमें ज़िम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज जैसी टीमें भी शामिल थीं।
2000 में केन्या को भी खेलने का मिला मौक
2002 में नीदरलैंड्स भी हुई शामिल।
ICC चैम्पियन ट्रॉफी खेलने का वर्ष 1998, 2000, 2002, 2004, 2006, 2009, 2013 रहा है| फिलहाल इसमें कुल 8 टीमें शामिल हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,एवं न्यूज़ीलैंड हैं। इस टूर्नामेंट को भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 2-2 बार जबकि इंग्लैंड को छोड़कर सभी टीमों ने 1-1 बार यह खिताब अपने नाम किया है।
अबतक के सर्वाधिक रन बटोरने का गौरव वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने कुल 17 मैचों में (2002-13) 791 रन बनाए थे| उसके बाद यह मुकाम श्रीलंका के खिलाड़ी महेला जयवर्धने के नाम हैं जिन्होंने 22 मैचों में 721 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी सौरभ गांगुली है जिन्होंने 13 मैचों की 11 वीं पारी (1998-2004) तक 665 रन बनाए।
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी में पहला नाम न्यू ज़ीलैंड के नाथन एस्ले का है जिन्होंने 10 सितंबर 2004 को आक्रामक बल्लेबाजी के बदौलत नाबाद 145 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है| वहीं भारत की ओर से सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 141 रन की पारी खेली गांगुली नाबाद पारी की बदौलत तीसरे नंबर पर हैं वहीं तेंदुलकर चौथे नंबर पर।
विकेट :-
वही सर्वाधिक विकेट लेने में न्यूज़ीलैंड के काइल मिल्स पहले नंबर पर है जिन्होंने (2002-3) 15 मैचों में 28 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं| वही अब तक भारत का कोई भी खिलाड़ी विकेट लेने में टॉप 5 तक में शामिल नहीं है।