खेलपत्र नमस्कार। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी विरोधी टीम के किसी भी खिलाड़ी के साथ किसी भी प्रकार की लडाई नहीं करेंगा। कप्तान कोहली ने कहा कि हमें अपने पिछले दौरे से काफी कुछ सीखना होगा।
टीम इंडिया को बड़ा झटका, अभ्यास मैच में चोटिल हुए पृथ्वी शॉ, पहले टेस्ट से हुए बाहर
बता दें कि कोहली को उनके आक्रामक रवैये की वजह से भी जाना जाता है ऐसे में कोहली ही टीम को किसी से ना भिड़ने की नसीहतें दे रहे है। खैर कप्तान का कहना है कि उन्होंने अपने बीते अनुभवों से सीख ली है और उन्हें सीरीज के दौरान इस तरह की किसी भी घटना की उम्मीद नहीं है।
जब ऑलराउंडर ऱाशिद खान ने हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर माही को किया याद
इस बारें में कोहली का कहना है कि उन्हें लगता है कि पिछली बार की तुलना में अब ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हूं, मुझे किसी को भी कुछ साबित करने की जरूरत नहीं दिखती।
इसलिए उन्हें विपक्षी टीम के किसी भी खिलाड़ी से किसी तरह से भिड़ने की जरूरत नहीं है और उन्हें लगता है कि जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हो इस तरह के बदलाव आते रहते है।