[fwduvp preset_id=”skin_minimal_dark” playlist_id=”SportsCrunch Video Playlist”][fwduvp preset_id=”skin_minimal_dark” playlist_id=”SportsCrunch Video Playlist”]नई दिल्ली। अगले साल टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला किसके साथ खेलेगी…? इस राज़ से पर्दा उठ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के इस दौरे का ऐलान किया है। भारतीय टीम अगले साल यानी वर्ष 2018 में पांच जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी।
टीम यहां टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम इस दौरे में दक्षिण अफ्रीका के साथ महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला टेस्ट सीरीज, छह वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि इस दौरे के लिए मैचों के आयोजन स्थल और तारीखों की पुष्टि अभी नहीं की गई है।