खेलपत्र नमस्कार। आईसीसी विश्व टी-20 इलेवन की कप्तान भारत की टी-20 कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को चुना गया है, इसमें स्मृति मंधाना और लेग स्पिनर पूनम यादव को भी शामिल किया गया है। वहीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है।
दूसरी बार समीर वर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब किया हासिल
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टी20 का खिताब जीता था। इससे पहले भारतीय महिला टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार गई थी जिसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपिंयन बना। अंतिम एकादश में इंग्लैंड की तीन खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया की दो, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की एक एक खिलाड़ी शामिल हैं।
टीम में हरमनप्रीत के अलावा पाकिस्तान की कप्तान जवेरिया खान, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही ऑस्ट्रेलिया की एलीसा हेली, भारत की स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की एमी जोंस को बतौर बल्लेबाज आईसीसी ने अपनी टीम में जगह दी है।
इसके साथ ही अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों के रूप में वेस्टइंडीज की डीएंड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलिया की एलीसे पैरी, तेज गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड की आन्या श्रबसोले, न्यूजीलैंड की कास्पेरेक, भारतीय टीम की स्पिनर पूनम यादव और इंग्लैंड की लेग स्पिनर क्रिस्टि गॉर्डन को चुना गया है।
टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन के साथ 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने शाकिब अल हसन
ये है टीम
एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), एमी जोंस (इंग्लैंड, विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), डीएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), जोविरया खान (पाकिस्तान), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), लेग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), आन्या श्रबसोले (इंग्लैंड), क्रिस्टी गोर्डन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत), 12वीं खिलाड़ी : जहांआरा आलम (बांग्लादेश)