अक्सर ये सवाल आता है कि क्या बनेंगे हार्दिक पांड्या अगले कपिल देव? निसंदेह हार्दिक पांड्या एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उनके क्रिकेट करियर की एक तरह से अभी शुरुआत ही हुई है। ऐसे में उनकी तुलना महान क्रिकेटर कपिल देव से करना उचित नहीं है। बहुत सारे समीक्षक इस खिलाड़ी की तुलना अकसर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से करते रहते हैं जिसका हार्दिक पांड्या के करियर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
जब किसी इंसान की किसी दूसरे इंसान से तुलना की जाती है तो वह इंसान दबाव में आ जाता है। कपिल देव जैसा खिलाड़ी बनने के लिए अभी पांड्या को काफ़ी सख्त मेहनत करनी होगी क्योंकि एक अच्छा ऑलराउंडर बनना आसान काम नहीं होता। इस पोस्ट में हम एक तुलनात्मक अध्ययन करके जानने की कोशिश करेंगे कि क्या हो सकते हैं हार्दिक पांड्या अगले कपिल देव?
कपिल देव VS हार्दिक पांड्या- बल्लेबाजी
हार्दिक पांड्या ने अब तक जितने भी क्रिकेट मैच के मुकाबले खेले हैं उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है परंतु पांड्या कई बार गेंदबाज़ों के थोड़ा दबाव में खेलते हैं उन्हें खुलकर खेलना अभी नहीं आया है। वहीं अगर हम कपिल देव की बात करें तो कपिल देव बेफिक्र होकर खेला करते थे। उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट कैरियर के सफर के दौरान कभी भी दबाव में आकर अपना प्रदर्शन नहीं किया। उनके सामने चाहे कितना भी बड़ा गेंदबाज क्यों न हो वह कभी भी प्रेशर में आकर नहीं खेलते थे। अभी काफ़ी पीछे हैं पांड्या पर भविष्य में क्या होंगे हार्दिक पांड्या अगले कपिल देव?
ये भी पढ़ें: क्या बलबीर सिंह दोसांझ हैं फ़ील्ड हॉकी के महानतम खिलाड़ी?
कपिल देव VS हार्दिक पांड्या- गेंदबाज़ी
कपिल देव जितने बेहतरीन बल्लेबाज़ थे उतने ही खतरनाक गेंदबाज भी थे। इन्होंने अपने शुरुआती 3 मैचों में कुल 7 विकेट लिए थे। दूसरी और अगर हम बात करें पांड्या की तो उन्होंने अपने शुरुआती 3 मैचों में 4 विकेट हासिल किए थे। ये तो वक़्त तय करेगा कि क्या बनेंगे हार्दिक पांड्या अगले कपिल देव?
कपिल देव की भारतीय क्रिकेट टीम को उपहार
कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम को सँवारने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 1983 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की काफ़ी बुरी दशा थी। लेकिन कपिल देव ने निरंतर प्रयास और मेहनत के साथ अपनी टीम को मज़बूत बनाया और 1983 का वर्ल्ड कप पहली बार भारत के लिए जीता। उनकी इस जीत पर भारतीय लोग जहां खुश थे वहीं बहुत अधिक हैरान भी थे। कपिल देव की जिंबाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप के लिए खेली गई पारी आज भी लोग भूल नहीं पाएं हैं जिसमें उन्होंने धुआंधार बैटिंग की थी।
ये भी पढ़ें: टीम जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेटों वाली एकदिवसीय जीत
हार्दिक पांड्या अगले कपिल देव?
हार्दिक पांड्या एक उभरते हुए और अच्छे खिलाड़ी हैं। उनको लगातार मेहनत और अच्छे प्रदर्शन की आवश्यकता है। यह बात बिल्कुल साफ़ है कि पांड्या को कपिल देव बनने के लिए अभी बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि कपिल देव ने अपने हुनर के साथ पूरा इंसाफ किया था। इसी वजह से वह भारत के एक सफल ऑलराउंडर बनने में कामयाब हो सके थे। बहरहाल ये तय करना हम आप पर छोड़ते हैं कि क्या बनेंगे हार्दिक पांड्या अगले कपिल देव?
#स्पोर्ट्सक्रंच: सबसे बेहतर कप्तान कौन महेंद्र सिंह धोनी या कपिल देव? @msdhoni v @therealkapildev https://t.co/611QmUeIuG
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 4, 2020