नमस्कार। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था। पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने घातक गेंदबाजी कर इंग्लैंड को महज 300 रन तक का स्कोर नहीं बनाने दिया।
इस पारी में जो रूट को रनआउट करने के बाद इसका जश्न विराट ने अपने ही अंदाज में मनाया लेकिन इसके अलाव इस मुकाबले में एक घटना ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खीचा।
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री मैच के दौरान सोते देखे गए। जी हां पहले दिन का खेल टी ब्रेक से बाद शुरु हुआ। उसके बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच संजय वांगड़ मैच का आनंद ले रहे थे। उसी समय कैमरे ने रवि शास्त्री को नीद की झपकी लेते देखा गया।
— Hit wicket (@sukhiaatma69) August 1, 2018
वहीं कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने इस पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री वहां पर नीद ले रहे हैं। जिसके बाद हरभजन ने उनको कहा ,, उठों रवि।
इसके बाद रवि शास्त्री के बंगल में बैठे बॉलिंग कोच संजय वांगड़ से कहा कि वह रवि शास्त्री को माइक दें। जिसके बाद रवि के हाथ में माइक आते ही रवि योग करने का इशारा करने लगे। उनकी यह बात सुनकर कमेंटेटर जोर जोर से हंसने लगे।