नई दिल्ली। टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट विंबलडन कप है जब भी ये टूर्नामेंट होता है विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते है। ऐसे कितने खिलाड़ी है जिन्होंने विंबलडन कप में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है और कप के विजेता बने। आज भी हम आपको विंबलडन कप में होने वाले वो मुकाबले के बारें में बताएंगे जिन मुकाबलों को आज तक याद किया जाता है।
एंडी मरे बनाम नोवाक जोकोविच, 2013
विंबलडन कप के बेहतरीन मुकाबलों में से एक ये भी है। इस मुकाबले में आए दर्शक भी नर्वस हो गए थे कि कौन का खिलाड़ी इस मुकाबले को जीतेगा। वहीं एंडी ने साबित कर दिया कि उन्होंने विंबलडन कप के घास वाले मैदान में नोवाक को हरा दिया है। इस मुकाबले में एंडी ने नोवाक को 6-4,7-5,6-4 से हरा दिया था।
रोजर फेडरर बनाम राफेल नडाल, 2007
ये मुकाबले में विंबलडन कप ओपन रूफ में खेला गया था। इस मैच से पहले राफेल ने रोजर को हरा दिया था लेकिन इस मैच में राफेल ने रोजर को कड़ी चुनौती दी। मुकाबले में रोजर ने राफेल को हरा दिया। रोजर ने राफेल को मुकाबले में 7-6,4-6,7-6,4-6,6-2 से हराया। रोजर ने इस मुकाबले में अपने करियर का सबसे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
ब्योर्न बोर्ग बनाम जिमी कोनर्स, 1977
ये विंबलडन कप का क्यू नी जुबली साल था। इससे पहले जिमी ने लगातार एक के बाद एक टूर्नामेंट जीते थे। जब ये मुकाबला शुरु हुआ तो लोगों ने सोचा की इस मुकाबलें में जिमी कोनर्स की जीत होगी। लेकिन मुकाबले को किसी और ही दिशा में जाना था। हुआ भी ऐसा ये विंबलडन कप के सबसे लम्बें चले टूर्नामेंट में से एक था। इस टूर्नामेंट में ब्योर्न बोर्ग ने जिमी कोनर्स को 3-6, 6-2, 6-1, 5-7, 6-4 से हरा दिया।
रोजर फेडरर बनाम एंडी रोडिक, 2009
इस मुकाबले से पहले रोडिक ने 2 विंबलडन कप और 1 यूएस ओपन छोड़ दिया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर से पहले रोडिक ने एंडी मरे को सेमीफाइनल मुकाबले में बुरी तरह से हरा दिया था। रोडिक ने पहली बार अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। वहीं जब रोडिक का सामना रोजर से हुआ तो उन्होंने दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं है। रोजर को उन्होंने कड़ी चुनौती दी लेकिन रोजर ने 5-7, 7-6, 7-6, 3-6, 16-14 से मुकाबले को जीत लिया।