खेलपत्र नमस्कार। दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन की आज 110वीं जयंती है। इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर जॉर्ज ब्रैडमैन को याद किया। आपको बता दें कि क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी को द डॉन नाम से भी जाना जाता है।
पी.वी सिंधु कमाई के मामले में टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल
सर जॉर्ज ब्रेडमैन का जन्म ऑस्ट्रेलिया के कोटामुंड्रा में 1908 को हुआ था। सर ब्रेडमैन दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। बता दें कि ब्रेडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाए है और आज तक इस औसत से कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना पाया है।
बताते चले कि टेस्ट मैच में बैटिंग औसत 100 पर ले जाने के लिए ब्रैडमैन को मात्र 4 रनों की जरूरत थी लेकिन वह अपने आखिरी मुकाबले में 0 रनों पर आउट हो गए। डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक और 12 दोहरे शतक बनाए है।
एशियाड खेलों में महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
घरेलू क्रिकेट में उनका हाई स्कोर 452 पर नॉट आउट रहा। इस प्रारुप में उन्होंने 117 शतक जड़े थे। उन्होंने अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 6,996 रन बनाए। 92 साल की उम्र में महान क्रिकेटर का निधन हो गया।