खेलपत्र नमस्कार। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर गैतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया में अपनी बेबाक टिप्पणी से चर्चा में रहते है।
रहाणे को सौंपी मुंबई की कमान, विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से करेंगे कप्तानी
सामजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने में वह जरा भी समय ना लगाते हुए जवाब देते है। लेकिन इन दिनों गंभीर की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में गंभीर दुप्ट्टा ओढ़े और माथें में बिंदी लगाए नजर आ रहे है।
जी हां सही सुना आपने। इस तस्वीर को देख कर उनके फैंस पहले तो दंग हो गए लेकिन जब इस तस्वीर की उनको सच्चाई का पता चला तो उन्हें लगातार ताफीर मिल रही है और उनके फैंस उनके ऊपर गर्व महसूस कर रहे है।
असल में गौतम गंभीर किन्नर समाज के प्रति अपना स्पोर्ट जता रहे है। इसी की वजह से उन्होंने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में हिजड़ा हब्बा के उद्दाटन समारोह में शिरकत की थी।
गंभीर जैसे ही इस कार्यक्रम में पहुंचे तो किन्नरो ने उन्हें अपनी वेशभूषा में तैयार करने में उनकी मदद की। इसी के उनकी तस्वीरें चर्चा का विषय बन गई। क्रिकेट के इस विस्फोटक खिलाड़ी का मानना है कि किन्नर सम्मान के प्रबल हकदार हैं।
जापान ओपन से बाहर हुई स्टार खिलाड़ी सिंधु, श्रींकात पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
इससे पहले गंभीर ने रक्षाबंधन पर भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थी, जिसमें वह ट्रांसजेंडर से राखी बंधवाते नजर आए थे। इस ट्वीट में गंभीर ने लिखा था कि, ये मर्द या औरत होने की बात नहीं है, ये इंसान होने की बात है।