पूर्व चैंपिय स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने कड़े संघर्ष में यूक्रेन के डोलागोपालोव को हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनायी| लेकन 13 वें सीड चेक रिपब्लिक के टॉमस बर्डिच उलटफेर के शिकार हो गए|
महिला वर्ग में नौवीं सीड पोलैंड की रद्वांस्का ने बेल्जियम की एलिसन वान को 6-7,6-2,6-3 से मात दी| पुरुष मुकाबले में वावरिंका ने कड़े संघर्ष के बाद अपने प्रतिद्वंदी को 6-4,7-6,7-5 से हराया साल 2015 में चैंपियन रह चुके वावरिंका ने 2 घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में जीत हासिल की|
सातवीं वरीयता हासिल मारिस सिलिच ने रुस के क्रावचुक को 6-3,6-2,6-2 से हराया| आठवीं सीड जापान के निशिकोरी ने फ्रांस के चार्डी को 6-3,6-0,7-5 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया|