पिछले चैंपियन जोकोविच,नौ बार के चैंपियन राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है| वहीं महिला वर्ग में स्पेन की गारबाइन मुरुगुजा और तेरहवी वरीयता प्राप्त फ्रांस की मालदेनोविच ने भी प्री -क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है|
पुरुष वर्क में जोकोवित को तीसरे दौर में जीत दर्ज करने के लिए अर्जेंटीना के खिलाड़ी से पांच सेंटो तक जूझना पड़ा| दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के जोकोविच ने 5-7,6-3,3-6,6-1,6-1 से मैच जीतने में सफलात हासिल की| वहीं दसवीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने की तलाश में लगे राफेल नडाल ने जॉर्जिया को निलोलज को तीसरे दौर में 6-0,6-1,6-0 से करारी शिकस्त दी|
वहीं महिला वर्ग में पिछली चैंपियन मुरुगुजा ने यूलिया को 7-5,6-2 से हराया| फ्रेंच ओपन टेनिस में भारतीय चुनौती अभी बरकरार है रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल वर्ग में दूसरे दौड़ में पहुंच गए हैं| रोहन और कनाडा की गैब्रिएला की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मूरे और मैट रीड को 6-0,6-1 से हराया|
वहीं सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया| सानिया और डोडिग ने दारिजा जुराक और मेट पेविच की जोड़ी को 7-5,6-3 से हराया| वहीं पुरुष युगल में भारतीय पूरव और दिविज की जोड़ी ने 15 वीं सीड ओलिवर मराच और माते पाविच को दूसरे दौर में 6-4,3-6,6-4 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली|