विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड ब्रिटेन के एंडी मरे ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया| फ्रेंच ओपन के महिला एकल में स्पेन की एलाइज कॉर्नेट ने रद्वांस्का को हराकर बाहर कर दिया| मरे ने पोत्रो को 7-6,7-5,6-0 से हराकार प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया|
सातवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच और तीसरी सीड रोमानिया की हालेप ने भी तीसरे दौर के अपने-अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई|
सिलिच ने स्पेन के लोपेज को 6-1,6-3,6-3 से हराया जबकि हालेप ने 26वीं सीड रुस की डारिया को 6-0,7-5 से पराजित किया| अफ्रीका के केविन एंडरसन ने ब्रिटेन के काईल एडमंड को 6-7,7-6,5-7,6-1,6-4 से हराया|
महिला वर्ग में विश्व की 43वीं रैंकिंग की गैर वरीय फ्रांसीसी खिलाड़ी कॉर्नेट ने बड़ा उलटफेर करते हुए नौवीं वरीयता वाली पौलेंड की रद्वांस्का को सीधे सेटों में6-2,6-1 से मात दी|