आज का विषय फुटबॉल से जुड़ी रोचक बातें और नियम। फुटबॉल का खेल संसार का सर्वाधिक खेला जाने वाला और प्रसिद्ध खेल है जिसे दो टीमों के बीच खेला जाता है। इस खेल को दुनिया भर के सभी लोग बहुत अधिक रोमांच और आनंद के साथ देखते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फुटबॉल से जुड़ी रोचक बातें और नियम जो कि इस प्रकार हैं ।
फुटबॉल से जुड़ी रोचक बातें
- बता दें कि फुटबॉल का खेल 476 बी सी के आसपास चीन में खोजा गया था और उस समय चीन के लोग फुटबॉल को कुजू के नाम से पुकारते थे। बाद में इसका नाम फुटबॉल कर दिया गया था। इसके बिना अधूरी हैं फुटबॉल से जुड़ी रोचक बातें, हैं न?
ये भी पढ़ें: क्या हैं 10 ख़ास बातें ध्यानचंद के बारे में?
- फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल की सर्वाधिक लोकप्रिय प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता हर चौथे साल में आयोजित की जाती है।
- पाकिस्तान फुटबॉल बनाने वाला सबसे बड़ा उत्पादक है। आपको हैरानी होगी कि यहां पर 80% से भी अधिक हैंडमेड फुटबॉल बनती हैं।
- अमेरिका और कनाडा में फुटबॉल के खेल को सौकर कहते हैं जबकि बाकी सारी दुनिया में इसे फुटबॉल ही कहा जाता है।
- जानकारी दे दें कि प्रोफेशनल फुटबॉल 31 अगस्त 1895 में शुरू की गई थी। आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि 120 वर्षों से प्रोफेशनल फुटबॉल का साइज एक जैसा ही है जो कि 28 इंच गोल है और उसका भार 450 ग्राम है। फुटबॉल से जुड़ी रोचक बातें ढूंढें तो ये एक महत्वपूर्ण तथ्य है।
- 1937 में पहली बार फुटबॉल के मैच का लाइव कवरेज किया गया था जिसको टीवी पर दिखाया गया था। फुटबॉल से जुड़ी रोचक बातें ढूंढें तो ये एक जरुरी पड़ाव था।
- फुटबॉल विश्व कप पहली बार 1937 में हुआ था और इस मैच को केवल 30 लोगों ने स्टेडियम में देखा था जो कि बहुत हैरानी वाली बात है क्योंकि मौजूदा समय में फुटबॉल देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भर जाते हैं।
- मैच के हर मिनट में गोल करने का रिकॉर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियाने रोनाल्डो के नाम है जबकि ली टोड फुटबॉल के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे जल्दी रेड कार्ड मिलने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने मैच शुरू होने के 2 सेकेंड के अंदर ही रेड कार्ड हासिल कर लिया था।
- सबसे छोटी उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी पेले हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में विश्व कप जीता था तो वहीं सबसे अधिक उम्र में वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी डीने जौफ हैं उन्होंने 40 साल की उम्र में विश्व कप जीता था। फुटबॉल से जुड़ी रोचक बातें ढूंढें तो ये एक अभिन्न याद है फुटबॉल के शुरुआत से लेके अब तक का।
ये भी पढ़ें: कौन हैं 1975 विश्व कप में सबसे बढ़िया मैच गेंदबाज़ी वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी?
फुटबॉल से जुड़े कुछ नियम
- फुटबॉल एक आयताकार मैदान में खेला जाने वाला खेल है और इस खेल के 17 नियम है।
- यह खेल दो टीमों के बीच में खेला जाता है जिसमें प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं। अगर किसी टीम में 7 खिलाड़ी से भी कम खिलाड़ी है तो ऐसे में खेल शुरू नहीं किया जा सकता।
- इस खेल में दो रैफरी और दो सहायक रेफरी भी होते हैं जो खेल के नियमों को सुनिश्चित करते हैं।
- फुटबॉल का खेल 90 मिनट का होता है और 45-45 के 2 हॉफ होते हैं जिसमें 15 मिनट का ब्रेक होता है।
- गोलकीपर ही अकेला ऐसा खिलाड़ी होता है जिसको बॉल को अपनी बांह या हाथ से पकड़कर खेलने की अनुमति होती है।
ये थीं फुटबॉल से जुड़ी कुछ रोचक बातें और नियम। कमेंट्स में लिखना न भूलें कि आपको ये कंटेंट कैसा लगा।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8