खेलपत्र नमस्कार। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा को खिला सकते है।
तो इस वजह से हुई ईशांत- जड़ेजा के बीच पर्थ टेस्ट मैच में झड़प
बीसीसीआई ने अपने जारी एक बयान में कहा कि जडेजा कंधे की चोट से उबर चुके हैं और अब वह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बीसीसीआई ने कहा है कि जडेजा को इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी और फिर इसके बाद पिछले महीने उनको इंजेक्शन लेने की सलाह दी गई थी।
इस इंजेक्शन के बाद जडेजा ठीक हो रहे थे लेकिन इसके बाद जडेजा ने रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र के लिए मैच भी खेला था। वहीं बीसीसीआई ने उन्हें फिट करार दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में 20 नवंबर को जडेजा ने फिर से कंधे में चोट की शिकायत की थी।
इसके बाद फिर उनको फिर इंजेक्शन दिया गया लेकिन यह इंजेक्शन उनकी चोट मे सुधार के लिए रिहेबिलिटेशन का एक हिस्सा था। बीसीसीआई के अनुसार जडेजा के कंधे में सुधार जारी है और अब मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में मौजूद होंगे।
महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे डब्ल्यू वी रमन
बता दें कि जडेजा की चोट के बारें में बीसीसीआई ने तब बयान दिया है जब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जडेजा के कंधे में उस समय से जकड़न थी, जब वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और यहां पहुंचने के चार दिनों के बाद उन्हें इंजेक्शन दिए गए थे।