नई दिल्ली। थलीट मिल्खा सिंह, क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज के बाद एक और खिलाड़ी की कहानी रुपहले पर्दे पर आने वाली है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रह चुके निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की भूमिका में बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर पर्दे पर दिखाई देंगे। इस बात की पुष्टि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से की।
हर्षवर्धन कपूर ने मंगलवार को अभिनव बिंद्रा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। साथ में उन्होंने लिखा, ‘शुरुआत काफी खास होती है, खासतौर पर जब आपको किसी ऐसे किरदार को निभाने का मौका मिले जिसने देश को गौरवान्वित किया हो, मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।
मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं इस भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय कर पाऊं। हर्षवर्धन अनिल कपूर के बेटे हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘मिर्जिया’ के साथ करियर की शुरुआत की थी।