हाशिम अमला, दक्षिण अफ्रीका-
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला सबसे तेज रन बनाने वाली मशीन के नाम से जाने जाते है। यह दुनिया के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे तेज वनडे में 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000 रन बनाए।
अमला का खेल उनकी उम्र के साथ और भी बेहतर होता नजर आ रहा है। अमला ने 57 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए और दुनिया के सबसे तेज रन बनाने वाली मशीन यानी खिलाड़ी बन गए।
In India: Politics & Entertainment
विव रिचर्ड्सन, वेस्टइंडीज-
अपनी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले रिचर्ड्सन ऐसे समय में बल्लेबाजी को आसान बनाने में माहिर थे जब भयंकर गेंदबाज मैदान में मौजूद हुआ करते थे और बल्लेबाजी उस समय क्रिकेट का सबसे मुश्किल हिस्सा हुआ करती थी।
इसे भी पढ़े: 3 सर्वाधिक स्कोर
अपने खेल को लिए निष्ठुर प्रेम रखने की वजह से विव रिचर्ड्स ने 1984 में 69 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे कर लिए थे।
गॉर्डन ग्रीनिज, वेस्टइंडीज-
वेस्टइंडीज की अपनी एक ऐसी पीढ़ी थी जिसने क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रखा था, और अभी भी क्रिकेट प्रेमियों की यादों में रहता है।
एक्सक्लूसिव तकनीक और बढ़िया स्वभाव के अलावा, ग्रीनिज खेल का एक सच्चा सज्जन भी थे। 1986 की सर्दियों में गॉर्डन ग्रीनिज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 72 पारियों के साथ 3000 रन पूरे किए थे।
गैरी कर्स्टन, दक्षिण अफ्रीका-
2011 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कोच रह चुके गैरी कर्स्टन अपने खेल के लिए काफी शख्त रहते थे।
गैरी कर्स्टन ने 72 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए साथ ही ये उपलब्धि हासिल करने के बाद 1997 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलकर सबका दिल जीता था।
शिखर धवन, भारत-
टीम इंडिया का गब्बर यानि शिखर धवन भारत के पहले सबसे तेज और विश्व के पांचवे नबर के खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे तेज 3000 रन बनाए। धवन मे 72 पारियों में अपने 3000 रन पूरे कर लिए थे।
शिखर ने रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए 72 पारियों में 3000 रनों का आकड़ा छू लिया था।