एकदिवसीय क्रिकेट ने आतिशी व्यक्तिगत पारियां और बेहद घातक गेंदबाज़ी दोनों देखी है। पर जब मैच के जीत हार की बात आती है, बल्लेबाज़ी का योगदान गेंदबाज़ी से ज़्यादा देखा जाता रहा है। ५- ६ विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की कोई कमी नहीं रही है पर ये वो शतक और दोहरे शतक हैं जिन्होंने समाचार जगत को ज्यादा हैडलाइन दिए हैं। और फिर इन्होने ही सबसे ज्यादा प्रशंसक लाये हैं क्रिकेट में। तो आइये आज बात करते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने बनाये हैं सबसे तेज़ 13000 एकदिवसीय रन। हालाँकि ये चार क्रिकेटर ही हैं जिन्होंने 13000 एकदिवसीय रन बनाये हैं।
4. सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 13000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। सनथ, श्रीलंका के लिए 400 एकदिवसीय खेलने वाले पहले क्रिकेटर, ने अपना १३०००वां रन अपने ४२८वें मैच के ४१६वीं पारी में बनाया था।
जब जयसूर्या ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व में दूसरे ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १३००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
जयसूर्या ने अपना १३०००वां रन जनवरी २८, २००९ को श्रीलंका के रनगिरि दम्बुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेहमान भारत के ख़िलाफ़ मैच में बनाया। श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सनथ ने ११४ गेंदों पर १०७ रनों की पारी खेली और श्रीलंका ने सात विकेट पर २४६ रन बनाये। भारत ने ये मुक़ाबला ११ बॉल रहते ही ६ विकेट से जीत लिया।
3. कुमार संगकारा
श्रीलंका के ही कुमार संगकारा ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 13000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। खब्बू बल्लेबाज़ संगकारा, जो २०१९ में एमसीसी के प्रेजिडेंट बने, ने अपना १३०००वां रन अपने ३८६वें मैच के ३६३वीं पारी में बनाया था।
In India: Politics & Entertainment
जब संगकारा ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व में चौथे ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १३००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
इस ख़ब्बू बल्लेबाज़ ने अपना १३०००वां रन दिसंबर ३, २०१४ को महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हम्बनतोता श्रीलंका में मेहमान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया था। श्रीलंका के लिए अपने नियमित नंबर ३ पर आते हुए संगकारा ने ६२ गेंदों में ६३ रनों की पारी खेली और श्रीलंका ने २४२ रन बनाये इस बारिश प्रभावित मैच में। श्रीलंका, हालाँकि, ये मैच जीत नहीं पायी और इंग्लैंड ने डकवर्थ लेविस हिसाब से ये मैच ५ विकेट से जीत लिया।
2. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 13000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। पोंटिंग, एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो इस आंकड़े तक पहुंचे, ने अपना १३०००वां रन अपने ३५०वें मैच के ३४१वीं पारी में बनाया था।
जब रिकी ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व में तीसरे ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १३००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
ऑस्ट्रेलिया के नंबर ३ के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ पोंटिंग ने अपना १३०००वां रन जून ३०, २०१० को लंदन के केनिनटन ओवल मैदान पर मेज़बान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया था। मैच में पहले खेलती कंगारू टीम के लिए रिकी ने ९३ गेंदों पर ९२ रन बनाये और कंगारुओं ने इंग्लैंड के सामने २९१ रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करती अंग्रेज़ टीम २१२ पर आल आउट हो गयी।
1. सचिन तेंदुलकर
भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 13000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। सचिन, जिन्होंने सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाये हैं, ने अपना १३०००वां रन अपने ३३०वें मैच के ३२१वीं पारी में बनाया था।
जब तेंदुलकर ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व के पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १३००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
भारत के सलामी बल्लेबाज़ सचिन ने अपना १३०००वां रन मार्च १६, २००४ को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मेज़बान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया था और करीबन ६ साल तक इतने रन बनाने वाले वो एकमात्र बल्लेबाज़ थे। मैच की बात करें तो ३३० का पीछा करती भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करने वीरेंदर सहवाग के साथ आये सचिन ने १३५ गेंदों पर १४१ रनों की विशाल पारी खेली पर भारत को हार से बचा नहीं पाए। जीत के निकट पहुंचकर भारत १२ रनों से ये मुक़ाबला हार गयी।